RIG24:रायगढ़। प्रदेश पुलिस महकमे में तबादलों का फेरबदल जारी है। बीते बुधवार जहां पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कई थाना प्रभारियों के तबादले किए थे।वही आज शाम एक सूचना निकल कर आई। जिसके मुताबिक पुलिस मुख्यालय रायपुर से डीजीपी डीएम अवस्थी ने तीन निरीक्षकों का तबादला छत्तीसगढ़ के नवीनतम जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही किया है। वही रायपुर में पदस्थ एक निरीक्षक का तबादला आदेश रोका गया ह। ट्रांसफर की जारी लिस्ट में एक नाम शहर के कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी का तबादला गौरेला पेंड्रा मरवाही में किया गया है।
