Chhattisgarh News

चुनाव से पहले जनता कांग्रेस जोगी को बड़ा झटका! चंद्रपुर, खुज्जी, मोहला मानपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशीयो ने थामा कांग्रेस का दामन

रायपुर। विधानसभा चुनाव से पहले जनता कांग्रेस जोगी को बड़ा झटका लगा है.आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी की उपस्थिति में जोगी जनता कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी चंद्रपुर विधानसभा श्रीमति गीतांजलि पटेल, खुज्जी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी जनरल सिंह भाटिया, मोहला मानपुर से पूर्व प्रत्याशी संजीत ठाकुर सहित हजारों के संख्या में आये नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

प्रदेश कांग्रेस के मुखिया दीपक बैज ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया X पर जानकारी दी.

जनता कांग्रेस जोगी

पिछले विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस 7 सीट हासिल कर तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. उस समय पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी जीवित थे. मगर उनके निधन के बाद पार्टी पर बु रा असर पड़ा और पार्टी सिमट कर एक सीट पर आ गयी. यहाँ तक अजित जोगी की पारम्परिक सीट भी उनके निधन के बाद कांग्रेस के खाते में चली गयी.

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline