Chhattisgarh News

बचा हुआ बासी भोजन खाने से 40 ग्रामीण बीमार… उल्टी और दस्त की हुई शिकायत.. स्थानीय अस्पताल में चल रहा इलाज!

कोरबा : रामानुजनगर विकासखंड के विशुनपुर गांव में बासी भोजन खाने से 40 ग्रामीण के बीमार होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि विशुनपुर गांव में शनिवार की रात को दशगात्र का कार्यक्रम हुआ था। जिसमें भोज का भी आयोजन किया था।

सूरजपुर जिले के जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह ने बताया बिशुनपुर गांव में बासी भोजन खाने से 40 ग्रामीण बीमार हो गए हैं। ग्रामीणों में ज्यादातर महिलाएं हैं फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। बीमार ग्रामीणों में ज्यादातर महिलाओं की संख्या ज्यादा है।

मिली जानकारी के अनुसार विशुनपुर गांव में शनिवार को दशगात्र का कार्यक्रम हुआ था। जिसने भोज का आयोजन समाप्त होने के बाद बड़ी मात्रा में भोजन बच गया था जिसे रविवार की सुबह ग्रामीणों को परोसा गया। भोजन ग्रहण करने के बाद 40 ग्रामीणों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। इस घटना के घटते ही स्थानीय चिकित्सालय में ले जाया गया और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button

you're currently offline