बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंह देव से उनके पति अमितावो घोष ने facebook पर कहा.. राजनीति छोड़ दे.. इस्तीफा दे दे

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अमृता सिंह देव अपने पति अमितावो घोष के कारण आज सुर्खियों में है। उनके पति ने अपनी रिलेशनशिप के आंकड़े बताते हुए उनसे राजनीति छोड़ परिवार के साथ रहने की पेशकश की है। उनके पति अभी कोलकाता में है। उनके दो लड़के भी है। अपने फेसबुक पोस्ट में इसके लिए उनके दोनों पर्सनल अस्सिटेंट (PA) को समझाने को कहा है। उन्होंने ने लिखा है कि
मुझे भी कुछ कहना है – 1
श्रीमती अम्बिका सिंह देव Ambica Singh Deo , Baikunthpur ( कोरिया ) का विधायक और छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव होनी के साथ साथ मेरा धर्म पत्नी भी है पिछले 26 साल से ( 1996 – 2023 ),
हम एक दूसरे को जानते है 51 साल से ( 1972 – 2023 ),
हमारे दो बेटे भी है – 20 और 18 साल ( Aryaman Jay Ghosh और Aniruddha Ghosh )
आज मैं मेरे धर्म पत्नी और हमारे बच्चों के माँ से अनुरोध करता हूँ के वो सक्रिय राजनीति छोर दे / इस्तीफा दे दे
मैं उनकी दोनों PA Shri Bhupendra Singh और Shri Vinay Jaiswal ji से भी अनुरोध करूंगा के आप दोनों इस काम में उनके सहायता करे
पिछले 5 बरस से आप ही दोनों मेरे पत्नी के हार काम में साए की तरह साथ दिये है
एक आखिरी बार दे दीजिए
हम हमारे परिवार के और से आप दोनों के हमेशा आभारी रहेंगे
🙏