Chhattisgarh News

सावधान छत्तीसगढ़! गुरुवार को कोरोना ने लगाया शतक! 102 पॉजिटिव प्रकरण मिले! अब तक 323 एक्टिव मरीज.. देखेंशॉर्ट डिटेल

छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर से दस्तक देता दिखाई दे रहा है। आज 1667 सैम्पलों की हुई जांच में 102 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश भर में 323 कोरोना के एक्टिव मरीज है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कुछ खास जानकारी हम आपसे साझा कर रहे हैं। जो इस प्रकार है।

हाइलाइट्स

  1. आज 06 अप्रैल 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत है।
  2. आज प्रदेश भर में हुए 1667 सैंपलों की जांच में 102 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
  3. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.12 प्रतिशत
  4. प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
  5. प्रदेश में 10 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।

10 जिलो में पाए गए 102 पॉजिटिव मरीज

प्रदेश में आज 06 अप्रैल को सरगुजा से 02, जांजगीर-चांपा से 04, दंतेवाड़ा से 06, महासमुंद एवं दुर्ग से 08-08, बिलासपुर से 09, धमतरी से 11. राजनांदगांव से 12 कोंडागांव से 17, रायपुर से 25 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

10 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं

● प्रदेश में आज 10 जिलों कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सुरजपुर, बलरामपुर, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

एम. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। 05 सितम्बर 2020 के बाद हुए कोविंड जांच की रिपोर्ट website: www.cghealth.nic.in पर आप देख सकते हैं।

wp 1680851958472
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी करोना अपडेट
wp 1680851977439
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में 6 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

Corona Helpline – 104

Back to top button

you're currently offline