logo

रायगढ़

सारंगढ़

छत्तीसगढ़ 

राष्ट्रीय

कार का टायर फटने से दर्दनाक सड़क हादसा.. पिकनिक से लौट रहे ग्रुप में 2 की मृत्यु एवं 3 घायल!

पिकनिक बनाकर लौटते समय कार की टायर फट जाने पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो लोगों की मृत्यु एवं तीन लोग की घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आसमा सिटी और पुलिस लाइन में रहने वाले पांच लोग शुक्रवार को पिकनिक मनाने कोटा के कोरी डैम गए हुए थे। कार का टायर फट जाने से अनियंत्रित हो गई, यह घटना शुक्रवार देर रात सकरी थानाक्षेत्र की है।
बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम सोठी में युवक ने मायके आई पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आई दादी सास के सिर में भी युवक ने तलवार से वार किया। हमले में घायल दोनों महिलाओं का अस्पताल में उपचार कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

you're currently offline