कार का टायर फटने से दर्दनाक सड़क हादसा.. पिकनिक से लौट रहे ग्रुप में 2 की मृत्यु एवं 3 घायल!

बिलासपुर : पिकनिक बनाकर लौटते समय कार की टायर फट जाने पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो लोगों की मृत्यु एवं तीन लोग की घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आसमा सिटी और पुलिस लाइन में रहने वाले पांच लोग शुक्रवार को पिकनिक मनाने कोटा के कोरी डैम गए हुए थे। कार का टायर फट जाने से अनियंत्रित हो गई, यह घटना शुक्रवार देर रात सकरी थानाक्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार करीब रात 11:00 बजे पिकनिक से लौट रहे ग्रुप की कार का टायर अचानक फट जाने से सकरी क्षेत्र के भरनी रोड के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना पश्चात राहगीरों ने 112 डायल कर एंबुलेंस एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल में पहुंचकर राहगीरों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला, इस हादसे में दो लोग की मृत्यु हो चुकी थी,और बाकी घायल 3 लोगों घायल को अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान पुलिस लाइन निवासी 24 वर्षीय आरजू जायसवाल और बैकुंठपुर निवासी 16 वर्षीय श्रेया सिंह के रूप में की गई है। हादसे में घायलों को पहले CIIMS लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। सकरी पुलिस मामले की जांच कर रही।