Chhattisgarh News

सीएम भूपेश के खिलाफ सांसद भतीजे विजय बघेल को बीजेपी ने उतरा मैदान में! पहले भी एक बार चाचा को मात दे चुका है भतीजा..

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 21 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की बात की जाए तो यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पाटन से विधायक हैं. दूसरी तरफ उन्हीं का भतीजा विजय बघेल (Vijay Baghel) बीजेपी से सांसद हैं. पाटन विधानसभा से दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. बीजेपी सांसद विजय बघेल का सामना सीएम भूपेश बघेल से होगा. सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ेंगे. इस बार भी बीजेपी ने पाटन विधानसभा से विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. बता दें, भूपेश बघेल के मुख़्यमंत्री बनने के बाद पाटन विधानसभा हाई प्रोफाइल सीट बन गया था.

पाटन विधानसभा से सीएम के खिलाफ लड़ेंगे विजय बघेल

साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस समय बीजेपी ने विजय बघेल को टिकट नहीं दिया था. कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल चुनाव लड़े थे और बीजेपी की ओर से मोतीलाल साहू मैदान में उतरे थे. मोती लाल साहू को भूपेश बघेल ने भारी मतों से मात दी थी. इसके बाद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बन गए हैं. बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद माना जा रहा है कि पाटन विधानसभा से सीएम भूपेश बघेल का चुनाव लड़ना लगभग तय है.

चाचा-भतीजा दोनों दे चुके हैं एक दूसरे को एक एक बार मात

बता दें कि, चाचा-भतीजा के चुनावी जंग में बीजेपी से विजय बघेल पहले सीएम भूपेश बघेल को मात दे चुके हैं. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को हराया था. इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल ने विजय बघेल को हराया. हालांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने विजय बघेल को मौका ही नहीं दिया. दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बीजेपी से टिकट दिया गया था और वह कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर को भारी मतों से हराकर दुर्ग के सांसद हैं. वहीं, अगर चाचा-भतीजा के बीच रिश्ते की बात की जाए तो वो दोनों राजनीतिक मैदान में एक-दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी हैं.

Back to top button

you're currently offline