Chhattisgarh News

आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक! शाम तक हो सकती है छत्तीसगढ़ के 35 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा..

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज शाम दिल्ली में होने वाली है। जिसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा सीटों के लिए मंथन होगा। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की 35 सीट और राजस्थान की 60 सीटों के लिए आज प्रत्याशियों की लिस्ट पर मोहर लगा सकती है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हो रही है जिसमें छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बड़े नेता शामिल होने वाले है।

मध्य प्रदेश में भाजपा ने अपने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।छत्तीसगढ़ की दूसरी लिस्ट आज बैठक के बाद जारी की जा सकती है। पहले लिस्ट में भाजपा ने अपने 21 प्रत्याशियो के नाम की घोषणा की थी। यह वो सीटे थी, जिन पर भाजपा कभी जीती नहीं है या फिर इन सीटों पर भाजपा कमजोर रही है। आज की बैठक में 35 विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा सकती है। हालांकि नाम पहले से तय बताया जा रहे हैं लेकिन पार्टी के नियम के अनुसार प्रत्याशी का अंतिम फैसला केंद्रीय चुनाव समिति ही करती है।

राजस्थान की 60 विधानसभा सीटों के लिए नाम तय हो सकते हैं।इसमें 21 विधानसभा ऐसे है, जिन पर भाजपा कभी भी नहीं जीती है और बाकी विधानसभा सीटों पर भाजपा को ज्यादातर हार का सामना करना पड़ा है।

छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता पहुंचे दिल्ली

इस मीटिंग में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी, संगठन महामंत्री अजय जमवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिलासपुर दौरे के बाद से ही दिल्ली रवाना हो गए हैं। उम्मीद है कि आज छत्तीसगढ़ के 35 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शाम तक आ सकती है।

अपडेट: रात 09:50 पर भाजपा की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक शुरू हुई।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline