CG प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सैलजा ने बताया: “सभी 90 सीटों के लिए सिंगल नाम तय!” देर रात तक चली राजधानी में बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 7 और 17 नवंबर को चुनाव होने हैं। 3 दिसंबर को मतगणना होनी हैं। भाजपा ने दो किस्तों 90 विधानसभा में से 85 विधानसभा सीटों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस में मंथनों का दौर जारी है। मंगलवार देर रात तक राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होती रही। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, CM भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, और प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज बैठक में मौजूद थे। जिसमें 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल नाम का तय कर लिया गया है। मगर अभी ये फाइनल नहीं हैं। इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीटिंग के बाद मीटिंग के बाद दी।
डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव ने पहले ही कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशीयो की पहली लिस्ट पितृपक्ष के बाद या नवरात्रि के पहले दिन आ सकती है। 12 अक्टूबर दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हैं।

मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 90 विधानसभा में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक हुई। इसके बाद स्क्रीन कमेटी में नाम पर देर रात तक चर्चा चलती रही। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से निकलने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने बताया कि “सभी विधानसभा की सीटों पर चर्चा की गई है। हमने अपना काम कर दिया है। मीटिंग में सभी विधानसभा के लिए प्रत्याशियों को तय लिया गया है। लिस्ट को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भेजा जाएगा। 12 केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। नाम वही से फाइनल होंगे।”

इसके अलावा कुमारी सैलजा ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। प्रदेश से सभी प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया गया है। पहले चरण या दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम एक साथ आएगा या अलग अलग ये कहा नहीं जा सकता है। ये भी सीईसी से ही तय होगा।
कुछ फेरबदल स्वाभाविक है
विधायकों के टिकट काटे जाने के अटकलों पर सैलजा ने कहा कि, कुछ फेरबदल होता है, वह स्वाभाविक है। हमेशा हर चुनाव में कुछ ना कुछ फेरबदल होता है। वह अलग-अलग कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी को चिंता है, बेसब्री नहीं ।