Chhattisgarh News

छालीवुड के पहले सुपरस्टार अनुज शर्मा ने TS BABA को अपने ही अंदाज में दी बधाई.. कहा, “तहूं ला ठग…”

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री के रूप में टी एस सिंहदेव को नवाजे जाने के बाद से उन्हें बधाई और तंज के दोनों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेसी बधाई देते नहीं थक रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा उनके साथ अन्याय होने बात कहती है। इसके अलावा सिंहदेव के सिंपैथी दिखाने के साथ-साथ तंज कसने से का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित छालीवुड के पहले सुपरस्टार अनुज शर्मा की भी इंट्री हुई है। उन्होंने अपने छत्तीसगढ़िया अंदाज में बाबा को बधाई तो दी मगर हास्यपद! उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि

“तहूं ला ठग दिस महाराज… 4 महीना बर बधाई…”

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकार अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी सिनेमा में काफी लोकप्रिय हैं। उन्हें छत्तीसगढ़ी सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है। हाल ही में उन्होंने अपनी पॉलिटिकल इंट्री भाजपा के साथ शुरू की है।

image
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित

Back to top button

you're currently offline