Chhattisgarh News

चुनाव समिति की मीटिंग में सीएम भूपेश बघेल खेल रहे थे कैंडी क्रश! फोटो हुआ वायरल! बना गया मुद्दा! एक्स सीएम रमन ने मारा ताना तो.. सीएम भूपेश ने भी कहा.. ‘हाऊ क्यूट डॉ साहब..’ देखे दोनों के मजेदार कमेंटस

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मीटिंग के दौरान मोबाइल में CANDY CRUSH गेम खेलने का फोटो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया ऐप X में इसी बात को लेकर भाजपा और कांग्रेस की आपसी खींचातानी भी हो रही है। दरअसल बीती प्रदेश कांग्रेस के चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मोबाइल पर कैंडी क्रश सागा गेम खेल रहे थे। तभी किसी तस्वीर में ये दृश्य कैद हो गया और वायरल भी!अगले दिन यह तस्वीर भाजपा के अमित मालवीय ने ट्विटर X अकाउंट पर शेयर की गई।

अमित मालवीय ने मालवीय इस पर तंज करते हुए का कहा कि

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।

शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा।

इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद अपनी कैंडी क्रश खेलते हुए फोटो को शेयर करते हुए जवाब दिया कि

पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है। दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा. कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है. ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा. बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।

इसके बाद भी कम यही नहीं रुके उन्होंने ट्विटर में एक यूजर के सवाल के जवाब में अपना स्कोर भी साझा किया।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस पर तंज करते हुए कहा कि

भूपेश जी पांच साल से आप छत्तीसगढ़ के साथ “खेल” ही तो रहे हैं।

कभी लैंड स्केम गेम
कभी कोल स्केम गेम
कभी सेंड स्केम गेम
कभी लिकर स्केम गेम

अब आचार संहिता लगी है, तो स्कैम गेम तो खेल नहीं सकते तो कैंडी क्रश ही खेल रहे हैं। गजब है, 5 साल में आप कैंडी क्रश की 4400 लेवल पर हैं, और आपकी सरकार 420 लेवल पर। वैसे चिंता मत कीजिए, 17 नवंबर के बाद आपको फुल टाइम यही करना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस ट्वीट अपने ही अंदाज में जवाब दिया।

हाऊ क्यूट डॉ साहब!

आप ये सब कैसे कर लेते हैं?
कोई टॉनिक वैगरह लेते है क्या..?

“परिवार और विस्तारित परिवार के साथ” 15 साल तक “कमिशनखोरी का कॉमनवेल्थ” खेलने वाले अब ऐसी बातें करेंगे?

चिंता मत करो! मैं केवल कैंडीज को कुचल रहा हूं, लेकिन जनता कमिशनखोरों को फिर से कुचलने जा रही है..

एक तरफ तो सोशल मीडिया में इसे लेकर जुबानी जंग जारी थी तभी मीडिया से पूछे गए सवाल पर उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा

मैं कोई तनाव नहीं लेता हूँ.
मैं भोजन के बाद Candy Crush खेलता हूँ.

कल महाराज साहब @TS_SinghDeo जी के घर भोजन के ठीक बाद हम मीटिंग में गए. मीटिंग शुरू होने से पहले कार से ही मेरा गेम Continue था.

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline