रायपुर में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुरू! आज तय होंगे सभी 90 विधानसभा के लिए सिंगल नाम..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज रविवार शाम को राजीव भवन में शुरू हो गई है। इस कमेटी में सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल नाम तय किए जाएंगे। इसके बाद इन नामो को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में में भेजा जाएगा। इसका मतलब कि कांग्रेस प्रत्याशियों के के नाम की घोषणा में अभी और लंबा इंतजार होगा।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए करीब 2000 आवेदन आए थे। जिसमें से काट छाट के बाद 200 प्रत्याशियों के नाम फिल्टर किए गए। 40 विधानसभा सीट के लिए सिंगल नाम तय है और बाकी 50 विधानसभा में दो से तीन उम्मीदवारों की सूची फिल्टर की गई है। आज की मीटिंग में इन सभी में सिंगल नाम के लिए मंथन किया जाएगा।

इस मीटिंग की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन कर रहे हैं। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत नीता डिसूजा समय अन्य बड़े नेता शामिल है।