Chhattisgarh News

कांग्रेस की महिला विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हमला…

राजनांदगांव। जिले की खुज्जी विधानसभा विधायक छन्नी साहू पर रविवार शाम जोंधरा के एक कार्यक्रम के दौरान चाकू से हमला किया गया है। नशे में धुत युवक ने चाकू से हमला किया है। इस हमले में विधायक को हाथ में चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया लाया गया.है।

wp 1692601103077
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला विधायक

बताया जा रहा है कि विधायक छन्नी साहू एक स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में जोधारा गांव गई हुई थी। जहां युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर डोगरगाँव थाने मे बिठा लिया गया है।

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले आरोपी का नाम खिलेश्वर सिन्हा बताया जाता है। हमले में विधायक को मामूली चोट बताई जा रही हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में जरूर सनसनी फैल गई है.

Back to top button

you're currently offline