Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में फूटा आदिवासियों का गुस्सा ! मामला शांत करने गए नारायणपुर एसपी का सर फोड़ा! चर्च में की तोड़फोड़! कई पुलिसकर्मी भी घायल.. देखे घटना का वीडियो

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में गुस्साई भीड़ ने एसपी सदानंद कुमार का सर फोड़ दिया है। पूरा विवाद धर्मांतरण को लेकर है। जिसको लेकर सर्व आदिवासी समाज ने रैली निकाली थी। इसी बीच कुछ लोग चर्च पर हमला करने के लिए चले गए। चर्च पर हमले की खबर सुनते ही एसपी सदानंद दल बल के साथ वहां पहुंचे थे। जहां भीड़ में से किसी ने उनके सिर पर हमला कर दिया है। उनके सिर पर चोटें आई हैं। इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं कई आंदोलनकारी और पुलिसवालों को भी चोट लगने की खबर है।

IMG 20230102 WA0026
घायल एसपी सदानंद कुमार

2 दिनों से चल रहा संघर्ष

दरअसल जिले में हो रहे धर्मांतरण को लेकर शनिवार 31 दिसंबर को एक बैठक बुलाई थी। जिसमें दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। दोनों तरफ से लाठियां जमकर चली। कन्वर्टेड समुदाय इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। तो वही विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज एक रैली निकाली गई। जिसमें 5000 से अधिक लोग शामिल हुए थे। रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची थी। अंदर बातचीत चल रही थी इसमें आदिवासी समाज के लोगों के साथ-साथ कलेक्टर और एसपी भी मौजूद थे इसी बीच स्थानीय बांग्ला पारा स्थित चर्च में हमले की खबर आई। खबर सुनकर एसपी सदानंद कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे।

वीडियो घायल अवस्था में एसपी सदानंद कुमार

जहां पुलिस और भीड़ के बीच जमकर पत्थरबाजी और लाठी बाजी हुई। इसी बीच में से किसी ने एसपी सदानंद कुमार के ऊपर हमला कर दिया। एसपी सदानंद कुमार सिर पकड़कर चलते हुए दिखाई दिए। उनके सिर से खून बह रहा था। उन्हें सिर पर गहरी चोट आई है। इसके साथ ही आंदोलनकारियों के साथ-साथ कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

चर्च में तोड़फोड़ करते आदिवासी

क्या है असली वजह

दरअसल, नारायणपुर जिले के कई गांवों में धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसका आदिवासी समाज लगातार विरोध करता रहा है। आदिवासी समाज का आरोप है कि धर्मतांतरण के लिए सोची-समझी साजिश के तहत एक समुदाय विशेष द्वारा भाेले-भाले गरीब लोगों को प्रलोभन के जाल में फंसाकर अभियान चलाया जा रहा है। धर्मांतरण आदिवासी संस्कृति को प्रभावित कर रही है। इस तरह की गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है।

चर्च में तोड़फोड़ करते आदिवासी

उधर, धरना दे रहे धर्मांतरित ईसाई लोगों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और गांव से बाहर जाने का दबाव डाला जा रहा है। इनका आरोप है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

घटनास्थल का वीडियो

फिलहाल वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। एसपी सदानंद कुमार सहित कई लोगों को चोटें आई हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Back to top button

you're currently offline