Chhattisgarh News

नक्सलवाद मुर्दाबाद, सड़क काटना बंद करो, निर्दोष आदिवासियों की हत्या करना बंद करो के नारे लगाए गए…नक्सलियों की हिंसा के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा… नक्सलियों के गढ़ में लगा नारेबाजी!

सुकमा : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर संभाग में नक्सलियों के आतंक एवं हिंसा के खिलाफ ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद कर ली है। सुकमा का गोलापल्ली इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में युवा भी रहे हैं।

ग्रामीण अपने क्षेत्रों का विकास चाहते हैं। एवं निर्दोष आदिवासियों की हत्या बंद करने की मांग कर रहे हैं। नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीणों के प्रदर्शन और नारेबाजी का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।

नक्सलियों के हिंसा के खिलाफ गोलापल्ली के ग्रामीणों ने एकजुट होकर नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं। ग्रामीणों द्वारा नारे में सड़क काटना बंद करो और निर्दोष आदिवासियों की हत्या करना बंद करने का नारा लगाते हुए अपनी मांग रखी है।

Back to top button

you're currently offline