Durg Bhilai News

हेलमेट नहीं पहनने वालों से दुर्ग पुलिस श्रमदान के नाम पर उठवा रही है कचरा! सोशल मीडिया में भी डाल रही है वीडियो..

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दुर्ग पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वालों से कचरा भी उठवा रही है। इसे बकायदा सोशल मीडिया में लाइव भी चलाया जा रहा है, वह भी दुर्ग पुलिस के ऑफिशल अकाउंट से! दुर्ग पुलिस ने इसके लिए कचरा उठाने के सिवाय एक ऑप्शन और रखा है कि आप चालान कटवा लीजिए।

इस बारे में तो पुलिस का कहना है कि वह सुरक्षा की दृष्टि से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसा कर रही है। हेलमेट अभियान को प्लास्टिक मुक्त भिलाई अभियान से जोड़कर हेलमेट ना पहनने वालों को श्रमदान करवा कर शहर को स्वच्छ बनाने की भी मुहिम की जा रही है।

लड़कियां पसंद कर रही है कचरा उठाने वाला ऑप्शन

देखा जाए तो कचरा उठाने का ज्यादातर ऑप्शन लड़कियां, महिलाएं पसंद कर रही है। दुर्ग पुलिस की ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में जारी लाइव वीडियो में ज्यादातर लड़कियां ही कचरा बिनती नजर आ रही है। वैसे दुर्ग भिलाई शिक्षा का हब होने के कारण प्रदेशभर के और आसपास के प्रदेश के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने के लिए आते हैं यही वजह है कि वीडियो में ज्यादातर छात्र-छात्राएं दिख रही हैं और उनको सीमित मात्रा में परिजनों के द्वारा पैसा दिया जाता है। उनके लिए पैसा देने से ज्यादा बैटर है कचरा उठा लेना है। यही वजह है कि वह कचरा उठाने को ज्यादा पसंद कर रही है।

फिलहाल दुर्ग पुलिस का पिछले 3 दिनों से जारी है। जिसमें दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव समेत बड़े पुलिस अधिकारी भी सड़क पर उतर कर चलानी या श्रमदान करवा रहे हैं। इसके अलावा श्रमदान या कचरा उठाने के ऑप्शन को चुनने वाले लोगों का नाम पता मोबाइल नंबर नोट किया जा रहा है। दोबारा पकड़े जाने पर उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Back to top button

you're currently offline