मायके में घुसकर पत्नी पर चलाई तलवार! बचाने आयी दादी के भी सिर पर मारी तलवार..

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम सोठी में युवक ने मायके आई पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आई दादी सास के सिर में भी युवक ने तलवार से वार किया। हमले में घायल दोनों महिलाओं का अस्पताल में उपचार कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कोटा क्षेत्र के ग्राम नेवरा में रहने वाली भारती पांडेय का सीपत क्षेत्र के ग्राम सोठी में मायका है। महिला अपने तीन बच्चों को लेकर मंगलवार को मायके आई है। गुस्र्वार की रात भारती का पति गिरजाशंकर पांडेय वहां आया।
इस दौरान भारती अपनी दादी के साथ घर में थी। परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे। युवक ने आते ही अपनी पत्नी से पारिवारिक बातों को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर उसने पूजा कमरे में रखे तलवार को निकालकर पत्नी को जान से मारने की धमकी दी। विवाद के बीच ही उसने अपनी पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। इससे उसके हाथ में चोटे आई। लहूलुहान भारती को देख उसकी दादी बचाने आई। इस दौरान युवक ने अपनी दादी सास के सिर में तलवार से वार कर दिया। इस बीच महिला ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी। पड़ोसियों के आने पर युवक भाग निकला।