तीन दोस्तों के साथ मिलकर किया अपनी ही गर्लफ्रेंड के साथ गैंगरेप! चारो गिरफ्तार..

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले एक युवक ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका से सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) किया है। युवक अपनी प्रेमिका को बहाने से बाइक में बैठा कर सुनसान खेत में ले गया और रात भर दुष्कर्म करने के बाद अगले दिन अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ गैंग रेप किया। पीड़ित युवती की शिकायत पर कोंडागांव पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि देवडोबरा गांव के निवासी राजेश शौरी (उम्र 21 साल) के साथ उसका प्रेम संबंध था। 24 जनवरी की रात को शादी में जाने को कह कर वह अपने साथ उसे बाइक में बैठा कर ले गया। जहां सुनसान खेत में उसके साथ बलात्कार किया। राम भर उसे खेत के मचान पर बंधक बनाकर रखा और अगले दिन सुबह वह अपने तीन दोस्तों को लेकर आया और फिर सभी ने मिलकर उसके साथ फिर से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
कोंडागांव पुलिस ने इस मामले में युवती की शिकायत पर राजेश शौरी (21 वर्ष) और तीन साथी नमाजी मंडावी (21), साधु राम सोरी (21) और बंशीलाल कोर्राम (24) चारों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।