Gariyaband News

शराबी शिक्षक ने अपनी ही पत्नी को स्टील की रॉड से किया सिर पर वार… पत्नी की मौके में हुए मौत!

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक शिक्षक द्वारा अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार देने का मामला सामने आया है।  शराबी शिक्षक की पत्नी ने शिक्षक पति को शराब पीने से मना किया। पत्नी के मना करने के बात को लेकर शिक्षक ने अपने ही पत्नी को स्टील के रोड से सिर में हमला कर उसकी मृत्यु कर दी। यह पूरा मामला मजरकट्टा का है। 

जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक डोमन ध्रुव इंदागांव के रहने वाले है। आरोपी शिक्षक एवं मृतिक शिक्षिका का 10 साल का बालक भी हैआरोपी इंदागाव में शिक्षक है आरोपी की पत्नी मृतका गंजई पुरी में शिक्षक थी। शिक्षक द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के पुलिस के पास जाकर अपना जुर्म कबूल किया। 

बताया जा रहा है कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में करवा ही कार्यवाही कर रही है तथा घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शिक्षक की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे भर्ती कराया गया तथा अस्पताल में 2 कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई है

Back to top button

you're currently offline