Chhattisgarh NewsSarangarh News

महानदी में मिला विशालकाय कछुआ! देखने को लोगों की भीड़ जमा..

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले के बिलाईगढ़ के जैतपुर महानदी में 4 फीट का कछुआ मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस विशालकाय कछुए का वजन 100 किलो के लगभग है। कछुए मिलने की और सुनकर उसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हैं।

कछुए का वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की तैयारी की जा रही है।

Back to top button

you're currently offline