Chhattisgarh NewsRaigarh News

नलवा में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया चेयरमैन नवीन जिंदल का 53 वां जन्मदिवस

रायगढ़. 9 मार्च को आदरणीय चेयरमेन नवीन जिंदल जी का 53 वां जन्मदिवस हर्षाेल्लास के साथ नलवा स्टील एण्ड पाॅवर लिमिटेड में मनाया गया ।

इस शुभ अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे नलवा मंदिर में नवीन जी के अच्छे स्वास्थ्य, लंबी आयु एवं हर क्षेत्र में सफलता हेतु प्रार्थना एवं पूजा की गई। डायरेक्टर एवं प्लांट हेड एस.एस.राठी जी ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ रूद्राभिषेक एवं हवन किया, मंत्रोच्चार की गूंज के साथ सभी उपस्थित कर्मचारियों संयंत्र स्थित ओ. पी. जिंदल स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाए एवं उनके परिवारों ने भी श्री नवीनजी के अच्छे स्वास्थ्य ,लंबी आयु एवं हर क्षेत्र में सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। डायरेक्टर एवं प्लांट हेड श्री एस. एस. राठी जी ने कंपनी के चेयरमैन को जन्मदिन की षुभकामनाएं देते हुये बताया की कैसे नवीन जिंदल जी ने विजनरी लिडरशिप द्वारा जेएसपीएल को एक छोटे प्लांट से लेकर दुनिया के नक्शे पर एक बहुत बडे समूह के रूप में स्थापित किया। एसएस राठी जी ने आगे बताया की नवीन जी का सपना है भारत को आत्मनिर्भर और विश्व में आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करना इसलिए हम विश्व स्तरीय क्षमताएं स्थापित करने के लिए एवं उनके मिशन ष्विजन और वैल्यूजष् को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।

डायरेक्टर एवं प्लांट हेड एस. एस. राठी ने बताया की नवीन जिंदल जी महिला सशक्तिकरण पर्यावरण संरक्षण स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए एक मार्गदर्शक हैं एवं रोल मॉडल के रूप में जाने जाते हैं। प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा स्कूल और कॉलेज खुलवाए गए है। उनके द्वारा विश्वस्तरीय तकनीकी और वाणिज्यिक शिक्षा के लिए ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है। जहां से पढ़ कर हजारों छात्र राष्ट्र विकास में अपना योगदान दे रहे हैं साथ ही उन्हे राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अधिकार सभी देशवासियों को दिलाने के लिए याद किया जाता है। श्री नवीन जिंदल ने कोर्ट के माध्‍यम से देश में हर रोज तिरंगा फहराकर देशप्रेम जताने का हक दिलाया। इसके लिये उन्होंने लंबा कानूनी संघर्ष किया। इस अवसर पर नलवा स्टील एण्ड पाॅवर लिमिटेड के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline