Chhattisgarh News

कोरबा: बच्चों के साथ मेला देखने गयी नाबालिग के साथ गैंगरेप! अंधेरे का फायदा उठाकर दबोच कर ले गए..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोनो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग परिवार के अन्य बच्चों के साथ मेला देखने गई थी। तभी आरोपीगण सुमन ऊर्फ पिंकू नेताम व शांतनू नेताम द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर रास्ते में पीड़िता को पकड़कर मुंह को दबाकर खींचते हुए खेत में ले जाकर जबरदस्ती सामूहिक बलात्कार किये। बच्चों ने इसकी जानकारी आकर परिजनो को दी। परिजनों द्वारा ढूंढने पर लड़की बेसुध अवस्था में मिली। मामला कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र का है।

wp 16748987808341561321611926085435
पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी

पीड़िता के पिता प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में आरोपीगण सुमन ऊर्फ पिंकू नेताम व शांतनु नेताम के विरूद्ध अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 376(घ), 506 भादवि., 4 पॉक्सो अधिनियम कायम किया गया। हरदीबाजार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों का पतासाजी करने पर जानकारी  मिली कि दोनों आरोपी लोटनापारा उतरदा में छिपे है।

सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी रवाना कर घेराबंदी कर दबिश दिया गया, आरोपीगण को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किये जिससे आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

आरोपियों की डिटेल

  1. सुमन नेताम पिता रामचंद्र नेताम उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
  2. शांतनु नेताम पिता रामकुमार नेताम उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम लोटनापारा उतरदा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा
Back to top button

you're currently offline