Manendragarh News

मां और दादी के साथ खेल रहे 8 साल के मासूम पर तेंदुए ने किया हमला! गर्दन दबोच कर जंगल ले जाने की फिराक में था.. हालत गंभीर!

मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी से एक अप्रत्याशित घटना प्रकाश में आई है यहां एक 8 साल के मासूम पर तेंदुए ने हमला किया है। तेंदुए ने जब हमला किया तब वह अपनी मां और दादी के साथ घर पर था। घायल बच्चे का उसका सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे की हालत गंभीर है। बच्चे के गर्दन पर तेंदुए ने हमला किया है। वह उसके गर्दन को दबोच कर जंगल की तरफ ले जा रहा था। घटना बीते शुक्रवार शाम की है।

मां और दादी के साथ खेल रहे 8 साल के मासूम पर तेंदुए ने किया हमला! गर्दन दबोच कर जंगल ले जाने की फिराक में था.. हालत गंभीर!
सीएचसी सेंटर में इलाज के दौरान घायल बालक

इस मामले में स्थानीय विधायक गुलाब कमरों ने संज्ञान लेते हुए स्थानी कांग्रेस नेताओं को सीएससी सेंटर बच्चे का हाल जानने के लिए भेजा और इसके साथ ही वन मंडल अधिकारियों ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की है।

मामला जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल कुंवारपुर के छपराटोला का है। यहां आठ वर्षीय मासूम बालक के ऊपर तेंदुआ ने हमला कर दिया। मासूम अपनी दादी, बहन और मां के साथ अपने घर के बाहर बैठा था। बच्चे की मां फुलमतिया ने बताया कि वह मोबाइल पर बात करने लगी, इसी समय आदमखोर तेंदुआ आया और अचानक मासूम पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन को पकड़ पकड़ कर जंगल की तरफ भागने लगा। घर के बाहर की दीवार ऊंची होने के कारण वह छलांग नहीं लगा सका। ग्रामीणों ने देखा तो चिल्लाते हुए तेंदुआ की तरफ दौड़े। इस पर बालक को छोड़ कर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline