विधायक जयकुमार गोरे एवं दो गार्ड और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल…30 फीट गहरी खाई में जा गिरी कार!

सतारा : महाराष्ट्र के सतारा जिले से दर्दनाक सड़क हादसा में भाजपा विधायक जयकुमार गोरे एवं दो गार्ड और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। बताया गया कि हादसा पुणे-पंढरपुर रोड पर फलटण के पास मालथन स्थित श्मशान घाट के पास हुआ। बीजेपी विधायक अपनी कार से अपने गांव दहीवाड़ी जा रहे थे, कार अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है भाजपा नेता जयकुमार गोरे सतारा जिले की मण विधानसभा सीट से 3 बार विधायक रहे हैं। घटना शनिवार सुबह 3 बजे के आसपास की है। विधायक को पुणे के रूबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तथा अन्य घायलों को बारामती के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर विधायक जयकुमार गोरे के अलावा उसके दो गार्ड और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।