Chhattisgarh News

नक्सलियों ने DRG के जवान पर किया हमला…. सिर में गंभीर चोट आने से हालत नाजुक!

बीजापुर : बीजापुर जिला क्षेत्र में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने DRG के जवान आशाराम कड़ती पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की घायल आरक्षक आशाराम कड़ती के सिर में गंभीर चोट आई है। नेलसनार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायल आरक्षक को गंभीर चोट आई है। जिस कारण जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह आरक्षक राजनांदगांव जिले में DRG में पदस्थ हैं। जवान छुट्टी में अपने ग्राम मिरतुर आया हुआ था। मिरतुर के मंदिर पारा में नक्सलियों ने घात लगाकर वारदात को अंजाम दिया।

Back to top button

you're currently offline