जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर के विरुद्ध जनप्रतिनिधियों ने लिखित रूप में की हटाने की मांग… कार्यवाही ना की गई तो जनपद कार्यालय के समक्ष अनशन करने को होंगे बाध्य!

केशकाल : केशकाल विधानसभा के अंतर्गत फरसगांव जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर निकिता मरकाम पर जनप्रतिनिधियों के साथ उचित व्यवहार न करने के संबंध में मामला सामने आया है। 20 जनपद सदस्यों ने केशकाल विधायक संतराम नेताम से मुलाकात कर लिखित शिकायत पत्र देते हुए उक्त सीईओ को हटाने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि शिकायत पत्र मिलने पर विधायक संतराम नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिम जाति कल्याण मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं स्थानीय प्रशासन को पत्र लिख कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप एवं उपाध्यक्ष सुखलाल मरकाम ने बताया कि जनपद सीईओ निकिता मरकाम के द्वारा शासकीय कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उनका जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं है। ताल मेल में ना होने के कारण जनपद क्षेत्र में विकास कार्य ठंडा पड़ा हुआ है। अगर उचित समय में कार्यवाही नहीं की जाती है तो जनपद कार्यालय के समक्ष अनशन करने के लिए विवश है।
विधायक ने भी अपनी बातें सामने रखी
वही विधायक संतराम नेताम ने कहा कि लगभग तीन-चार माह पहले भी जनपद पंचायत के प्रतिनिधियों ने मुझसे जनपद सीईओ निकिता मरकाम जी की शिकायत की थी। जिस पर मैंने सीओ मैडम से बातचीत करके उन्हें जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने का आग्रह किया था। लेकिन सीईओ मैडम पर मेरी बात का भी कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। क्योंकि जनपद पंचायत के सभी प्रतिनिधि एकमत होकर यह चाहते हैं कि सीईओ मैडम का तबादला करवाया जाए। इसके लिए मैंने राज्य शासन और स्थानीय प्रशासन को पत्राचार कर दिया है जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी।