ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार! दर्जनों मोबाइल और लैपटॉप के साथ लाखों के कैश, अकाउंट में जमा करोड़ो सीज..

बिलासपुर। पुलिस ने महादेव ऐप्प, अन्ना रेड्डी में ऑनलाइन जुआं सट्टा खेलने – खेलवाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से भारी मात्रा में कैश और अकाउंट में जमा करोड़ों रुपए भी सीज किए गए हैं।

शनिवार को बिलासपुर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पैसों के लेनदेन के लिए यह बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अलग-अलग नंबरों से ट्रेडिंग के नाम पर बैंक खाता खुलवाते है।

पुलिस ने इस मामले में ऐसे 600 मोबाइल नंबरों की पहचान की है इसके साथ ही 12 करोड़ 30 लाख रूपये बैंक एकाउंट में सीज कराए गए एवं 10 लाख रूपये नगद, 30 नग मोबाईल फोन, 10 नग लैपटाप, 10 नग एटीएम जब्त किया है।

बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन खातों का उपयोग ऑनलाईन सट्टा में करते थे। ऐसे 24 एकाउंट की पहचान की गई। इन फर्जी एकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाईल दुकान वालों से मिलकर फर्जी सिम एकाउंट से लिंक करते थे। महादेव एप प्लैटफार्म से संबंधित 600 व्ही.आई.पी. मोबाईल नंबर की पहचान की गई है जिनकों डिएकटिवेट कराया जायेगा।

इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक बेंगलुरु के और बाकी तीन बिलासपुर जिले के हैं।
गिरफ्तार आरोपी:-
- रजत जैन पिता अमरचंद जैन उम्र 27 वर्ष साकिन बैंगलोर।
- क्षितिज भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज उम्र 20 वर्ष साकिन सरकंडा बिलासपुर।
- बॉबी जाघव पिता तोरन जाधव उम्र 28 वर्ष साकिन सिविल लाईन बिलासपुर।
- कार्तिक विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन सरकंडा बिलासपुर।