Chhattisgarh News

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार! दर्जनों मोबाइल और लैपटॉप के साथ लाखों के कैश, अकाउंट में जमा करोड़ो सीज..

बिलासपुर। पुलिस ने महादेव ऐप्प, अन्ना रेड्डी में ऑनलाइन जुआं सट्टा खेलने – खेलवाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से भारी मात्रा में कैश और अकाउंट में जमा करोड़ों रुपए भी सीज किए गए हैं।

wp 1688277662078
जब्त कैश

शनिवार को बिलासपुर पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि पैसों के लेनदेन के लिए यह बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अलग-अलग नंबरों से ट्रेडिंग के नाम पर बैंक खाता खुलवाते है।

wp 1688277677143
जब्त मोबाइल और लैपटॉप

पुलिस ने इस मामले में ऐसे 600 मोबाइल नंबरों की पहचान की है इसके साथ ही 12 करोड़ 30 लाख रूपये बैंक एकाउंट में सीज कराए गए एवं 10 लाख रूपये नगद, 30 नग मोबाईल फोन, 10 नग लैपटाप, 10 नग एटीएम जब्त किया है।

wp 1688277698865
मामले का खुलासा करते बिलासपुर एसपी संतोष कुमार

बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इन खातों का उपयोग ऑनलाईन सट्टा में करते थे। ऐसे 24 एकाउंट की पहचान की गई। इन फर्जी एकाउंट में यूपीआई चालू करने के लिए कुछ मोबाईल दुकान वालों से मिलकर फर्जी सिम एकाउंट से लिंक करते थे। महादेव एप प्लैटफार्म से संबंधित 600 व्ही.आई.पी. मोबाईल नंबर की पहचान की गई है जिनकों डिएकटिवेट कराया जायेगा।

wp 1688277647340
बिलासपुर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीछे गिरफ्तार आरोपी)

इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से एक बेंगलुरु के और बाकी तीन बिलासपुर जिले के हैं।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. रजत जैन पिता अमरचंद जैन उम्र 27 वर्ष साकिन बैंगलोर।
  2. क्षितिज भारद्वाज पिता राकेश भारद्वाज उम्र 20 वर्ष साकिन सरकंडा बिलासपुर।
  3. बॉबी जाघव पिता तोरन जाधव उम्र 28 वर्ष साकिन सिविल लाईन बिलासपुर।
  4. कार्तिक विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष साकिन सरकंडा बिलासपुर।
Back to top button

you're currently offline