Chhattisgarh News

CM भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री और अमित शाह का तोहफा! उनके राजनीतिक सलाहकार उनके ओएसडी और करीबियों पर ED की दबिश! सीएम ने कहा.. thank you

रायपुर। आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का जन्मदिन है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार, दोनों ओएसडी और करीबी व्यापारीयो के घर पर ED ने आज के दिन ही छापेमारी की है। लेकिन सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर इस छापेमारी पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से तोहफा मानते हुए इसके लिए आभार व्यक्त किया है।

आपको जानकारी के लिए बात दे कि रायपुर सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास पर ED ने दबिश दी है। ईडी ने दुर्ग जिले में सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के घर भी ED पहुँची है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्टाफ सदस्यों पर ईडी छापे की कड़ी निंदा करते हैं। आगामी चुनाव की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो चुकी बीजेपी कांग्रेस को डराने-धमकाने के लिए अपने गंदे हथकंडे अपना रही है.

हालाँकि, हमें 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का समर्थन प्राप्त है और इस तरह की घटिया रणनीतियाँ हमें प्रभावित नहीं करेंगी, लेकिन वे केवल भाजपा की हताशा को दर्शाती हैं।

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने भी इस बात पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखा है कि

छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है।

पिछले कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है।

कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता।

Back to top button

you're currently offline