Raigarh News

एनटीपीसी में उड़ीसा ट्रेलर यूनियन के लोगों ने रायगढ़ यूनियन के लोगों का सर फोड़ा.. गाड़ियां तोड़ी..

रायगढ़। रायगढ़ ट्रेलर यूनियन और उड़ीसा के ट्रेड यूनियन के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद ने अब खूनी रूप भी ले लिया। उड़ीसा के ट्रेलर यूनियन द्वारा एनटीपीसी मैं गाड़ी आगे बढ़ाने की विवाद को लेकर रायगढ़ ट्रेलर यूनियन के 2 सदस्यों के साथ मारपीट की गई। जिसमें एक का सर फट गया।

जानकारी के अनुसार काफी समय से ओडिशा के ट्रेलर मालिक छत्तीसगढ़ में हावी है और स्थानीय ट्रेलर मालिको के साथ मार पीट गाली व दुर्व्यवहार किया जाता है। एनटीपीसी में लोकल गाड़ियों को उड़ीसा यूनियन की ट्रेलर द्वारा दिनभर खड़ा कर दिया जाता है आगे बढ़ने ही नहीं दिया जाता। जिससे रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ के सदस्य रवि रंजन और समसाद वहा पहुंचकर गाड़ियों को आगे बढ़ाने लगे तो ओडिशा यूनियन के कुछ सदस्य और ड्राइवर रवि और समसाद के साथ रॉड से हमला कर दिए। जिससे रवि का सर फट गया। इसके साथ साथ उसकी कार में भी तोड़ फोड़ की गई।

wp 1692619821329
क्षतिग्रस्त कार

इस घटना के बाद स्थानीय ट्रेलर मालिको में काफी ज्यादा आक्रोश का माहौल है। यूनियन का कहना है कि पहले ओडिशा में भी वे यह सब हरकत करते आये है। अब स्थानीय जगह आकर भी गुंडागर्दी कर रहे है।

wp 1692619800856
रायगढ़ यूनियन

ट्रेलर मालिक संघ रायगढ़ ने इसकी शिकायत और FIR दर्ज करवाने भारी संख्या में पुसौर थाना पहुचे है। ओडिशा की गाड़ियां वैसे भी बिना परमिट के छत्तीसगढ़ में चल रही है और यूनियन के कहा रायगढ़ में घुसकर उनकी ऐसी हरकत यूनियन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। जल्द ही यूनियन के द्वारा ओडिशा यूनियन के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए ओडिशा के गाड़ी मालिक तैयार रहे।

Back to top button

you're currently offline