Raigarh News
भूपेश बघेल आज रायगढ़ में! चारों विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन के बाद आमसभा को किया संबोधित.. देखें कार्यक्रम का पूरा वीडियो
रायगढ़ में आज सीएम भूपेश बघेल जिले के चारों विधानसभा रायगढ़, खरसिया, लैलूंगा और धर्मजयगढ़ के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल के लिए आए थे। उसके बाद उन्होंने मिनी स्टेडियम में आम जनसभा को संबोधित किया। देखें लाइव वीडियो और जानिए क्या कहा..
आपको बता दे कि कल ही खरसिया से उमेश पटेल, और धर्मजयगढ़ से लालजीत सिंह राठिया ने अपना नामांकन फार्म का पहला सेट शुभ मुहूर्त में भर दिया था। आज सीएम भूपेश बघेल के समक्ष रायगढ़ प्रत्याशी प्रकाश नायक और लैलूंगा प्रत्याशी विद्यावती सिद्धार्थ के साथ फिर से अपना नामांकन फार्म जमा किया।