Raigarh News
विकास सुशासन और समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में करे मतदान – चंद्रेश साहू

रायपुर (14 नवंबर). छत्तीसगढ़ कांग्रेस के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रेश साहू ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के 17 नवंबर को होने वाले मतदान में जिले व प्रदेश के सभी मतदाताओं से सादर अपील करते हुए कहा है कि अपने क्षेत्र के विकास सुशासन और समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
चंद्रेश साहू ने मतदाताओं से विनम्रता पूर्वक आग्रह करते हुए आगे कहा है कि मतदान आपका हक है और जिम्मेदारी भी।
लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना हेतु लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग सजग व जागरूक होकर अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान हेतु जागरूक व प्रेरित करें।