सालो से तीन फरार वारंटी चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे.. लंबे समय से थी तलाश !

रायगढ़ : पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो में तीन लोगो को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा फरार लोगों को धरपकड़ करने का कार्य लगातार जारी कहा था। जिसमें मुखबिर द्वारा 3 फरार वारंटी कोतवाली पुलिस के हाथ लगे हैं।
जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा तीन स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। अपराध क्रमांक 180/2011 धारा 302 , 201, 34 भादवि के आरोपित फरार वारंटी, तथा वर्ष 2015 के अपराध क्रमांक 544/2015 धारा 457, 380 ताहि के आरोपी रोशन शर्मा, वर्ष 2015 के अपराध क्रमांक 758/15 धारा 341, 294, 506, 323, 427, 34 भादवि के आरोपी मनोज कुमार को पकड़ने में कोतवाली पुलिस ने धर पकड़ा है।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा थाना कोतवाली के वारंटी लंबे समय से फरार थे, न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे वारंटियों की पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे,प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, आरक्षक अजय साय, सुशील मिंज की भूमिका रही।