Raigarh News

छत्तीसगढ़ में ₹25 प्रति टन की वसूली मामले में 2 गिरफ्तारियां और! रायगढ़ कोरबा के पूर्व खनिज अधिकारी गिरफ्तार..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में ₹25 प्रति टन कोयले की अवैध वसूली को लेकर ईडी की पूछताछ और कार्रवाई महीनों से जारी है। रायगढ़ कोरबा दुर्ग में कई छापेमारी हो चुकी है। ईडी ने इस मामले में आईपीएस अधिकारी और कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की है। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि ईडी ने छत्तीसगढ़ के दो खनिज अधिकारियों की गिरफ्तारी की है। यह दोनों रायगढ़ और कोरबा में पदस्थ थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने पूछताछ के लिए रायगढ़ और कोरबा जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके दो खनिज अधिकारी शिव शंकर नाग और संदीप कुमार नायक को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से शिव शंकर नाग रायगढ़ में पदस्थ थे और संदीप कुमार नायक कोरबा में। इन सब को मिलाकर छत्तीसगढ़ में ₹25 प्रति टन खोल के अवैध वसूली के मामले में अब तक 8 गिरफ्तारियां हो चुकी है।

Back to top button

you're currently offline