Raigarh News

रायगढ़ इस्पात प्लांट से ड्यूटी करके घर जा रहे 2 युवक व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त मिले…. एक के सिर एवं दूसरे के पैर में आई है गंभीर चोटें…. मेडिकल कॉलेज में घायलों का हो रहा उपचार!

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में कल रात 12:00 बजे देलारी- सरायपाली के बीच रायगढ़ इस्पात प्लांट के आगे दो घायल युवक व उनका क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल रोड़ किनारे दुर्घटना क्षेत्र में मिला है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायल युवक रायगढ़ इस्पात प्लांट में कार्य करते हैं। वह अपनी ड्यूटी करके घर आ रहे थे।

wp 1672076384484
घायल युवक के सिर में गंभीर चोटें आई है

मिली जानकारी के अनुसार एक युवक के पैर तथा दूसरे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई है। दोनों युवकों की स्थिति देखते हुए डॉयल 112 स्टाफ ने 108 संजीवनी वाहन को मौके पर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में बुलाया गया। पूंजीपथरा राइनो पर तैनात आरक्षक सुरेश कुमार मिंज और ईआरवी वाहन चालक भागीरथी यादव मौके पर पहुंचे । दोनों घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया है।

IMG 20221226 WA0013
घायल युवक के पैर में गंभीर चोटें आई है

बताया जा रहा है कि घायल हुए युवकों में एक युवक आकाश राठिया पिता संतोष राठिया उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम जामबहार थाना लैलूंगा का रहने वाला है। तथा दूसरे घायल युवक का नाम चुन्नी लाल राठिया पिता महेंद्र सिंह राठिया उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम कटाईपाली धरमजयगढ़ का रहने वाला है।

Back to top button

you're currently offline