रायगढ़ इस्पात प्लांट से ड्यूटी करके घर जा रहे 2 युवक व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त मिले…. एक के सिर एवं दूसरे के पैर में आई है गंभीर चोटें…. मेडिकल कॉलेज में घायलों का हो रहा उपचार!

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में कल रात 12:00 बजे देलारी- सरायपाली के बीच रायगढ़ इस्पात प्लांट के आगे दो घायल युवक व उनका क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल रोड़ किनारे दुर्घटना क्षेत्र में मिला है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों घायल युवक रायगढ़ इस्पात प्लांट में कार्य करते हैं। वह अपनी ड्यूटी करके घर आ रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार एक युवक के पैर तथा दूसरे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई है। दोनों युवकों की स्थिति देखते हुए डॉयल 112 स्टाफ ने 108 संजीवनी वाहन को मौके पर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में बुलाया गया। पूंजीपथरा राइनो पर तैनात आरक्षक सुरेश कुमार मिंज और ईआरवी वाहन चालक भागीरथी यादव मौके पर पहुंचे । दोनों घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया है।

बताया जा रहा है कि घायल हुए युवकों में एक युवक आकाश राठिया पिता संतोष राठिया उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम जामबहार थाना लैलूंगा का रहने वाला है। तथा दूसरे घायल युवक का नाम चुन्नी लाल राठिया पिता महेंद्र सिंह राठिया उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम कटाईपाली धरमजयगढ़ का रहने वाला है।