Raigarh News

रायगढ़ के रुपाणाधाम स्टील प्लांट में 40 से 50 आदमियों ने बोला धावा! सीसीटीवी फुटेज आया सामने… गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज.. दो गए जेल.. जानिए पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज के साथ

रायगढ़ के पूंजीपथरा स्थित रुपाणाधाम स्टील प्लांट में कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया है प्लांट के अंदर घुस कर तोड़फोड़ की गई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी प्रकाश में आया है। इस फुटेज में 40 से 50 की संख्या में उपद्रवी प्लांट के गेट के सामने जमकर हंगामा करते हैं गेट लॉक खोलने पर उसे तोड़ने की भी कोशिश की जाती है इतने में अचानक से गेट खुलता है और सारे उपद्रवी अंदर जाकर तोड़फोड़ मचाना शुरू कर देते हैं। पूंजीपथरा में इस मामले में बलवा तथा मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और 2 लोगों की गिरफ्तारी भी आज की गई है।

रुपाणाधाम स्टील प्लांट में कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा जमकर उत्पात 1

पूरी घटना 6 जनवरी की है। उस दिन छेरछेरा का त्यौहार था। इस दिन बच्चे घर-घर घूमकर धान मांगते मांगते हैं। लेकिन स्टील प्लांट में छेरछेरा मांगने का मामला पहली बार प्रकाश में आया है। पूंजीपथरा पुलिस के मुताबिक रूपानाधाम स्टील प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी सराईपाली में छेरछेरा के नाम पर चंदा मांगने घुसकर प्लांट के सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग में जेल भेजा गया है। उन पर हमले की तैयारी के साथ बलवा करने का आरोप है। घटना के संबंध में प्लांट के महाप्रबंधक सुधीर कुमार सिंह (53 वर्ष) द्वारा 7 जनवरी को थाना पूंजीपथरा में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया।

रुपाणाधाम स्टील प्लांट में कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा जमकर उत्पात 2

पुलिस द्वारा बताया गया कि 6 जनवरी की शाम करीब 04:30 बजे कंपनी के गेट पर करीब 40-50 असामाजिक तत्व छेरछेरा का चंदा मांगने आये थे। जिसमें से एक का नाम बबलू सोनी निवासी सराईपाली का रहने वाला है और एक का बरपाली महिला सरपंच का पति बाबू सिदार है। वे लोग चंदा मांगने प्लांट अंदर घुसने लगे तो सुरक्षाकर्मियों के द्वारा उन्हे रोका गया। तब वे लोग गाली गलौज करते हुये मेन गेट को धक्का से खोलकर अंदर घुस आये और सुरक्षाकर्मियों से हाथ, डण्डा से मारपीट किये। थाना पूंजीपथरा में आरोपियों पर धारा 452, 294, 323, 147, 148, 427 भादवि का अपराध कायम किया गया है।

रुपाणाधाम स्टील प्लांट में कुछ उपद्रवी तत्वों के द्वारा जमकर उत्पात 3

पूंजीपथरा पुलिस ने यह भी बताया कि पूंजीपथरा थाना प्रभारी द्वारा मौका ए वारदात का अवलोकन करने, सुरक्षा गार्डों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की गई और उसके बाद दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Back to top button

you're currently offline