Raigarh News

रायगढ़ जिले में पहुंची 8 महतारी एक्सप्रेस! गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को मिलेगी नि:शुल्क सुविधा

रायगढ़,जिला मुख्यालय सहित जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हो रहा हैं। जिसके तहत राज्य शासन द्वारा विभिन्न विकासखंडों के लिए भेजी गईं महतारी एक्सप्रेस आज अपनी सेवाएं देने जिला मुख्यालय में पहुंच चुकी हैं।

राज्य शासन द्वारा रायगढ़ जिले को कुल 8 महतारी एक्सप्रेस प्रदान किया गया हैं। जिसमें 2 महतारी एक्सप्रेस जिला अस्पताल व एमसीएच अस्पताल, 1 सीएचसी लैलूंगा, 1 सीएचसी घरघोड़ा, 1 सीएचसी पुसौर, 1 सीएचसी चपले, 1 सीएचसी तथा 1 वाहन सिविल अस्पताल खरसिया को प्रदाय किया गया है।

महतारी एक्सप्रेस का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए घर से अस्पताल और प्रसव पश्चात अस्पताल से घर तक आने-जाने के लिए नि:शुल्क सेवा प्रदान करना है। इसके साथ ही एक वर्ष तक की उम्र वाले शिशुओं के लिए भी यह सेवा उपलब्ध है। जिसके लिए टोल-फ्री नम्बर 102 पर कॉल कर ये सेवाएं ली जा सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा प्रदेशभर में महतारी एक्सप्रेस सेवा के लिए विभिन्न जिलों में 200 नई एंबुलेंस भेजी गई हैं। इस सेवा के तहत वर्तमान में चल रहे पुराने एंबुलेंस के बदले सभी जिलों में नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही है। जिसका उप मुख्यमंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने बीते दिनों महतारी एक्सप्रेस की सेवाओं को और बेहतर करते हुए नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline