Raigarh News

रायगढ़ की लडक़ी को टीचर बनाने का सपना दिखाकर प्यार में फसा लिया झारखंड के एक लड़के ने.. कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • युवती को प्रेम जाल में फंसा कर युवक किया शारीरिक शोषण….
  • आरोपित युवक को झारखंड से कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने धर्मजयगढ़ की रहने वाली एक लड़की के शिकायत पर झारखंड निवासी एक लड़के को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पीड़ित लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि युवक ने आगे उसे टीचर बनाने का सपना दिखाकर प्रेम जाल में फंसाया। उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं और फिर झारखंड अपने गांव चला गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर लड़के पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को धरमजयगढ़ में रहने वाली लड़की ने कोतवाली आकर उसके साथ शारीरिक शोषण की घटना को लेकर लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले साल जुलाई में उसके परिचित के माध्यम से सिंटू यादव (निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर थाना पाकी पलामू, झारखंड) ने उसे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड बुलाया था। सिंटू यादव ने उससे कहा था कि वह उसे रायगढ़ में टीचर का जॉब दिलवा देगा लेकिन उसके लिए उसे रायगढ़ में रहना होगा। नौकरी की आस में वह रायगढ़ में अपने परिचित के यहां रुक गई।

लड़की ने पुलिस को बताया कि इसी दरमियान सिंटू यादव उससे मेल मुलाकात बढ़ाने लगा और एक दिन उसे शादी के लिये प्रपोज किया। उसके बाद उसने केवड़ाबाड़ी के पास स्थित एक कॉलोनी में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद से लगातार सिंटू यादव शारीरिक संबंध बनाता था। इस बीच सिंटू यादव अपने गांव झारखंड चला गया और धीरे-धीरे बातचीत कम कर दूरियां बढ़ाने लगा। गत दिनों सिंटू यादव शादी नहीं करूंगा कहकर, शादी से साफ इंकार कर दिया। उसके बाद पीड़ित युवती थाना कोतवाली आकर सिंटू यादव के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर आवेदन दिया गया।

पीड़िता के आवेदन पर थाना कोतवाली में आरोपी पर धारा 376 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी सिंटू यादव (21 साल) के गार्ड का काम करने व पलामू (झारखंड) में रहने की जानकारी पुख्ता होने पर कोतवाली पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना हुई। जिसे बुधवार को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया।

आरोपी सिंटू यादव पिता गणेश यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम पुरुषोत्तमपुर थाना पाकी पलामू (झारखंड) जिसे दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के पिता को दिया गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, एसआई संतरा चौहान, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया की प्रमुख भूमिका रही है।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline