रायगढ़ से महज कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ भयानक हादसा! एक ट्रक ने एक्टिवा को रौंदाकर भागा.. एक 22 साल के लड़के की स्पॉट डेथ, दूसरा घायल! सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा.. तलाश जारी.. देखें सीसीटीवी

रायगढ़। आज मंगलवार की सुबह कोतरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पहले साउथ इंडिया सीडी सर्विस के सामने एक भयानक हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को सामान्य चोट आई है। मृतक युवक महज 22 वर्ष का था। दोनों युवक स्कूटी में सवार थे और घटना चलने वाला ट्रक चालक दुर्घटना के बाद से फरार है।जिसकी कोतरारोड़ पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही है।
इस पूरी घटना के बारे में घायल बसंत दास महंत जिसकी उम्र 22 साल है। वह पुटकापुरी का रहने वाला है। घायल बसंत ने बताया कि वह अपने गांव के साथी संजय निषाद उम्र 22 साल के साथ बैठकर एक्टिवा में पीछे बैठकर रायगढ़ काम के लिए निकला था तभी सुबह 9:35 पर होता रोड रेलवे क्रॉसिंग के पहले साउथ इंडिया सीडीजर्विस के सामने मेन रोड पर जा रहा था उसी वक्त एक ट्रक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और उनके स्कूटी को ठोकर मार दी ठोकर के बाद दोनों सड़क पर गिर गए। उसका दोस्त संजय निषाद को ट्रक ने कुचल दिया उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ घायल बसंत को पैर के घुटने में चोट लगी है।
घटना के संबंध में थाना कोतरारोड़ में अज्ञात ट्रक वाहन चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, 304-ए आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपित वाहन चालक की पतासाजी के क्रम में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मौके पर जाकर प्रत्यक्षदर्शियों, गवाहों से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया जिसमें दुर्घटना एवं ट्रक की तस्वीरें प्राप्त हुई है, ट्रक और वाहन चालक की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है । साथ ही कोतरारोड़ पुलिस द्वारा विभिन्न व्हासअप ग्रुप में दुर्घटना की फुटेज शेयर कर ट्रांसपोर्टर, ड्रायवरों तथा आमजन से दुर्घटनाकारित ट्रक के संबंध में जानकारी होने पर साझा करने की अपील किया गया है।