Raigarh News

सब्जी बाजारों से गाड़ियां चुराने वाला गिरफ्तार! 7 गाड़ियां जब्त! कोतवाली पुलिस की कार्यवाही..

रायगढ़। शहर में लगातार हो रही दुपहिया वाहन की चोरी में कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सक्रिय बाइक चोर से 7 बाइक बरामद की है। यह सभी गाड़ियां उसने शहर के सब्जी मार्केट एरिया से चोरी की थी और छुपा कर अपने घर पर रखा था। पिछलेदिनों साइबर सेल, रायगढ़ की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से चोरी 52 दुपहिया और 1 कार चार आरोपियो बरामद किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि शहर में हो रही बाइक चोरी को देखते हुए पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर दिया गया था। इसी बीच कल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्टेशन रोड पर एक्टिवा बेचने की फिराक में है। तत्काल कोतवाली स्टाफ रेल्वे स्टेशन जाकर सौदा तय कर रहे संदेही व्यक्ति से पूछताछ किया। उसने अपना नाम रामलाल साहू, राजीव नगर जूटमिल का रहने वाला बताया।

सब्जी बाज़ारो से मौका देखकर पार करता था गाड़ियां

IMG 20230125 WA0012
ज़ब्त गड़िया

रामलाल से पूछताछ करने पर काफी गोलमोल जवाब दिया। शक होने पर उसे थाना लाया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही रामलाल साहू बताया कि पिछले करीब एक महीने से वह शहर के संजय कंपलेक्स, ओवर ब्रिज के नीचे, इतवारी बाजार, कोतरारोड सब्जी मार्केट के आसपास घूम कर मोटरसाइकिल/स्कूटी चोरी करने के लिए नजर रखता था और मौका देकर उन्हें चोरी कर घर में लाकर छुपा देता था।

जब्त गड़िया

IMG 20230125 WA0013
जब्त गड़िया

आरोपी के मेमोरेंडम पर (1) एक एक्टिवा लाल रंग (2) बजाज डिस्कवर काला सिल्वर कलर (3) सुपर स्प्लेंडर काला सिल्वर कलर (4) सुपर स्प्लेंडर काला सिल्वर कलर (5) हीरो होंडा सीबीजेड सिल्वर कलर (6) पैशन प्रो काला लाल कलर (7) स्कूटी सीजी 13 W-7470 बरामद किया गया है।

इनकी रही भूमिका

आरोपी रामलाल साहू को वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में चोरी बाइक पतासाजी और बाइक बरामद की कार्रवाई में प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव, नंदू सारथी, विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, उत्तम सारथी, सुशील मिंज, नितेश लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही है।

Back to top button

you're currently offline