Raigarh News

दिनदहाड़े बाजार में ASI की हत्या! सरिया थाने का मामला..

रायगढ़। नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है। यह एक एएसआई की दिनदहाड़े बाजार में हत्या कर दी गई। मामला सरिया थाना क्षेत्र का है। एएसआई पर हमला तब किया गया जब वह अटल चौक बाजार में सब्जी लेने गए थे।

screenshot 20230131 1851071576964651873087686
मृतक एएसआई डी एन साहू

हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक एएसआई डी एन साहू (उम्र 59 साल) मंगलवार की दोपहर अटल चौक बाजार में सब्जी ले रहे थे। उसी दौरान 35 वर्षीय श्यामलाल सिदार ने लकड़ी के पट्टे से उनके सिर पर जोरदार वार किया। घटना के बाद उन्हें बरमकेला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

screenshot 20230131 1851518315871471902149983
आरोपी श्यामलाल सिदार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी श्यामलाल सिदार को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त खटिया पाटी को जब्त कर लिया गया है। हत्या की वजह भी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी घटना के वक्त शराब के नशे में था और उसकी मानसिक स्थिति भी सही नहीं थी।

Back to top button

you're currently offline