Raigarh News

रात को मेडिकल स्टोर वाले ने अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के घर घुसकर पत्नी से की धमकी चमकी और बदसलूकी! दवाई पर्ची की छीना-झपटी करने से रोका था सिक्योरिटी गार्ड ने.. कोतवाली में दर्ज FIR..

रायगढ़। रायगढ़ का अशर्फी देवी जिला अस्पताल शहरी और ग्रामीण अंचल में भी काफी मशहूर है। यही वजह है कि यहां काफी संख्या में मरीज आते हैं। अस्पताल के आसपास आधा दर्जन से अधिक संख्या में मेडिकल स्टोर भी हैं और इन मेडिकल स्टोरों के बीच मरीज की दवाई पर्ची छीना झपटी भी होती है। जबकि यहां अस्पताल प्रांगण के भीतर ही जेनेरिक और सस्ती दवाइयों के लिए सरकार द्वारा संचालित धनवंतरी मेडिकल स्टोर भी है। लेकिन कमाई की होड़ में इस छीना झपटी से मरीज के परिजन काफी परेशान होते हैं। इसे छीना झपटी को लेकर उपजे विवाद में मेडिकल स्टोर वाले ने एक सिक्योरिटी गार्ड के घर घुसकर उसकी पत्नी के साथ धमकी चमकी और बदसलूकी की। महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

वारदात..

दवाई पर्ची की चीनाछत्ती का मामला मीडिया में भी कई बार उठा है। डॉक्टर द्वारा सख्त निर्देश भी दिया गया है लेकिन डॉक्टर के इस निर्देश का पालन कराना सिक्योरिटी गार्ड प्रेमकांत चौबे को काफी महंगा पड़ गया। ड्यूटी के दौरान प्रेमकांत चौबे ने आदेश का पालन करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक को दवाई पर चलने से मना किया गया। यह बात इतनी नागवार गुजरी कि एक मेडिकल स्टोर ने मंगलवार रात को 8:30 बजे अपने कुछ साथियों के साथ घर राजीव नगर आ धमका। उस समय सिक्योरिटी गार्ड घर पर नहीं था। घर पर उसकी पत्नी थी। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि

“करीब 08.30 बजे कुछ लोग मेरे घर में आकर मेरे पति को खोजने लगे और गंदी गंदी गाली दे रहे थे। उनमें से एक आदमी के हाथ में डंडा था। मैं उनको देखकर डर गई। मैंने उन लोगों से कहा भी कि मेरे पति घर पर नहीं हैं। आप लोग कैसे अंदर घुस आये। आप लोग बाहर चलिये। ऐसा कहते हुए मैंने अपने हाथ से उन लोगों को बाहर जाने का इशारा किया। उनमें से एक आदमी मेरा हाथ को पकड कर मरोड दिया। फिर वे लोग बाहर जाने लगे। मेरे पति उन्हें घर के बाहर ही मिल गये तो उनसे गंदी गाली गलौच करने लगे। मेरे पति उनसे माफी मांग रहे थे। तो वे लोग मेरे पति को धमकी दिये कि हमारे काम में टांग मत अडाना और थाना में कभी रिपोर्ट किये तो तुम्हारी गली में आदमियों को भर दुंगा!”

इस पूरे मामले की रिपोर्ट सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 294, 323, 34, 451, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Back to top button

you're currently offline