भरोसा यात्रा की बाइक रैली: के बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी सड़क हादसे का शिकार! जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के बाद रायपुर रिफर..

बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी की कल देर शाम सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। विधायक विक्रम मांडवी कांग्रेस की भरोसा यात्रा के बाद बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गये। जिसके कारण उनके कंधे में चोट आई है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। उसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
रायपुर के निजी अस्पताल में विक्रम मंडावी का इलाज
मेडिकल कॉलेज में चेकअप के बाद विक्रम शाह मंडावी को रायपुर या दिल्ली रेफर करने के लिए एयर एम्बुलेंस को बुलाया गया था. लेकिन देर रात तक एयर एम्बुलेंस जगदलपुर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई. लेकिन विधायक की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद रात करीब 3:00 बजे एंबुलेंस से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचाया गया. जहां विधायक विक्रम मंडावी को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के अस्पताल रेफर किया गया. विक्रम शाह मंडावी के कंधे में भारी चोट लगी हुई है. हालांकि अब स्थिति खतरे से बार बताई जा रही है. सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर विधायक मंडावी के जल्द ठीक होने की कामना की है.
भरोसा यात्रा की बाइक रैली
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली. इसी के तहत बीजापुर जिले में भी कांग्रेस ने भरोसा यात्रा का आयोजन किया था. इस दौरान बाइक रैली भी निकाली गई. रैली पूरी होने के बाद विधायक विक्रम मंडावी बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान बाइक से नियंत्रण खोने के बाद वे सड़क पर गिर गए. जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई.