Raigarh News

ब्रेकिंग: जिंदल रोड भगवानपुर मारुति शोरूम के सामने हुआ दर्दनाक हादसा! ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा.. पीस गई बॉडी.. मौके पर मौत

रायगढ़। औद्योगिक क्षेत्र रायगढ़ में आज सड़क हादसे में एक और युवक की बलि चढ़ गई। सोमवार रात करीब 9:00 बजे के आसपास एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को बुरी तरीके से रौंद दिया है। जिंदल रोड भगवानपुर मारुति शोरूम के सामने यह दर्दनाक और भयानक वाक्या घटित हुआ है। घटना इतनी भयानक है कि कल्पना भी नहीं की जा सकती। उसके बॉडी के कई पार्ट्स पीस गई है। वहाँ लोगों का हुजूम बना हुआ है।

इस मामले में कोतरा रोड थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है।घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचने वाली है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लाश इतनी बुरी तरीके से रौंदी दी गई है कि देखकर पहचान काफी मुश्किल है।

आपको बता दे कि इसी रोड पर स्थित जिंदल स्टील एंड पावर और जिंदल सीमेंट जैसे बड़े प्लांट है। जिससे यहां पर भारी वाहनों की आवाजाही दिन रात बनी रहती है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर भी है और घनी आबादी भी। रात के समय यहां गाड़ी चलाना किसी खतरे से कम नहीं होता।

Update

गोरखा में खून से लथपथ लाश को देखने भीड़ होने पर उसकी पहचान भगवानपुर में रहने वाले मनोज सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई जो गैरेज में ग्रीस लगाने का काम करता था। फिर क्या, शिनाख्त होते ही लोग मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा राशि की मांग कर चक्काजाम पर उतर गए। व्यस्त मार्ग में दुर्घटना के बाद चक्काजाम की सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी गिरधारी साव अपने स्टॉफ के साथ मौके पर गए और लोगों को चक्काजाम हटाने के लिए कहा, मगर वे नहीं माने। ऐसे में वातावरण में तनाव का जहर घुलते देख पुलिस की अतिरिक्त फोर्स भी वहां पहुंची।

मुआवजा राशि की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन पर काफी आरोप-प्रत्यारोप भी लगाएं। इस तरह जब तहसीलदार ने मृतक युवक के परिजनों को शासन की तरफ से तात्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए दिलाने की बात कही, तब कहीं जाकर चक्काजाम का बखेड़ा समाप्त होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया, ताकि मंगलवार सुबह आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। वहीं, आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुई पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही

Back to top button

you're currently offline