ब्रेकिंग: सीएसपी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के विवाद में फ्रंट फुट पर आए रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक! अपने जिलाध्यक्ष के अपमान पर सैकड़ों कांग्रेसियों ने सड़क पर किया हल्ला बोल! सीएसपी और चक्रधर नगर टीआई को हटाने की मांग! जानिये डिटेल में.. देखे वीडियो..

रायगढ़। रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और रायगढ़ सीएसपी के बीच विवाद ने अब राजनीतिक रंग पकड़ लिया है। इस पूरे विवाद में रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक सामने आए हैं। आज विधायक प्रकाश नायक के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी ने स्टेशन चौक कांग्रेस कार्यालय से एसपी ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से चक्रधर नगर थाना प्रभारी और रायगढ़ सीएसपी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन भी दिया। इस दौरान रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला नहीं थे। नारेबाजी करते हुए रैली जब रायगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची।तब वहां रायगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा बाहर आकर ज्ञापन लिया गया और बातचीत के लिए सिर्फ चार लोगों के डेलिगेशन को बुलाया गया।
इस मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के बाद रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने मीडिया को बताया कि
“वार्ड नंबर 27 में चुनाव के दौरान एक पार्टी के द्वारा गुंडागर्दी की गई। पुलिस को इसकी शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके अलावा हमारे जिला कांग्रेस अध्यक्ष को सरेआम शराब पीकर आए हो कहां गया, जबकि आप इसको को जस्टिफाइड नहीं कर लेते, तब तक आप ऐसा नहीं कह सकते। इसकी शिकायत हमने माननीय एसपी साहब से की है। उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। हमने रायगढ़ सीएसपी और चक्रधर नगर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है। सीएसपी राज्य सेवा के अधिकारी हैं। इसलिए एसपी उन पर कार्यवाही नहीं कर सकते। उनके लिए हम ऊपर शिकायत करेंगे।”
इस मामले में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने मीडिया को बताया कि
“अभी विधायक जी के साथ कुछ पार्टी पर्सन्स उनके साथ आए थे। उनकी शिकायत थी कि 2 दिन पहले उनके साथ एक घटना हुई थी । जिसमें पुलिस ने उनके साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है। उसको लेकर हमने भरोसा दिलाया कि हम जांच करेंगे। उनकी और भी कुछ शिकायतें थी जैसे उस दिन पुलिस पेट्रोलिंग नहीं थी जबकि उस दिन हम लोगों ने ड्यूटी लगाई थी। अगर उनके इस बात में सच्चाई होगी तो जांच के बाद जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।”
जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हुई अभद्रता के सवाल के जवाब में रायगढ़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि
“जहां तक हमने वीडियो देखा है। अभद्रता की बात सामने नहीं आई है। उनसे कुछ बोला गया था। उनके साथ कुछ बातचीत हुई है। जिसको लेकर उन्होंने ऑब्जेक्शन जताया है। इसकी भी जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।”
क्या हुआ था..
वार्ड नंबर 27 में वोटिंग के एक दिन पहले रविवार की रात को रायगढ़ सीएसपी अभिनव उपाध्याय और रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने आरोप लगाया था कि भाजपा के लोग आज रात गुंडागर्दी करेंगे। इस बात को स्वयं अनिल शुक्ला ने जाकर पुलिस को बताई थी। मारपीट की घटना होने के बाद उन्होंने चक्रधर नगर पुलिस को फोन भी किया था थाना प्रभारी द्वारा 1 घंटे में आने के बाद कही गई थी मगर भी नहीं आए थे। उन्होंने पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठाए थे। जिस पर मौके पर मौजूद सीएसपी अभिनव उपाध्याय द्वारा 2 पेट्रोलिंग दिन घूमने की बात कही गई थी। इसी बीच बात बढ़ती गई और रायगढ़ सीएसपी ने उनके शराब पीने को लेकर मेडिकल टेस्ट की बात कही। जिसके बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने शब्दों की मर्यादा लाघी। मामला और बिगड़ गया।