Raigarh News

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ रेलवे से नाराज! स्टेशन की बदहाल व्यवस्था, ट्रेनों की लेटलतीफी और आधुनिकीकरण की मांग..

रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की जिला इकाई द्वारा रायगढ़ रेल्वे की उदासीनता को लेकर रेल्वे के उच्च अधिकारियो के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। चेंबर ऑफ कामर्स ने रायगढ़ रेलवे स्टेशन की सुस्त व्यवस्था को सामने रखते हुए कई मांगे रखी है।

बता दें कि रायगढ़ जिला केवल व्यापारिक जिला ही नहीं है बल्कि प्रदेश का एक बड़ा औद्योगिक जिला है। जिसकी खबर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो को है। उसके बाद भी रायगढ़ रेल्वे स्टेशन की व्यवस्था उदास है। रायगढ़ रेल्वे स्टेशन की उदासीनता की बात कोई नई नहीं है। रायगढ़ रेल्वे स्टेशन से यात्रा करने वाला यात्री यहां की व्यवस्था से भली भांति परिचित हैं। रायगढ़ औद्योगिक जिला होने के कारण अन्य कई राज्यों के लोगो का आना जाना लगा रहता है।

चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा रेल्वे को दिए गए ज्ञापन में उन्होने यात्रियों को होने वाली असुविधाएं को सामने रखा है। चेंबर ऑफ कामर्स के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर ने बताया कि रायगढ़ रेल्वे स्टेशन का पिछले सौ वर्षो में भी कोई विकास नहीं हुआ है। यहां से यात्रा करने वाले यात्री हमेशा यहां की बिगड़ी हुई व्यवस्था से नाराज रहते हैं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स व्यापार और व्यापारियों से जुड़ा है और रायगढ़ व्यापार का एक बृहद शहर है जिस कारण यहां अन्य राज्यों में आने जाने वाले लोगो की संख्या भी अत्यधिक है वहीं लोगो का रेल मार्ग से यात्रा ही मुख्य साधन है।

उन्होने बताया कि रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनें है जिन्हे यहां स्टॉपेज ही नही दिया जाता है। दिए ज्ञापन में उन्होने रायगढ़ से चलने वाली ट्रेन जन सताब्दी का उल्लेख भी किया है बताया कि जनशताब्दी ट्रेन को रायगढ़ से चलाया तो जा रहा है किंतु इसकी समय सीमा का कोई अता पता नहीं है इस ट्रेन को घंटो तक कही भी रोक दिया जाता है जबकि रायगढ़ से गोंदिया तक जाने के लिए यही एक मात्र एक्सप्रेस ट्रेन है रायगढ़ से यात्रा करने वाले यात्री जिन्हे शिक्षा चिकित्सा और व्यापार संबधी कार्यों से रायपुर बिलासपुर आना जाना रहता है। जिनके साथ समय का बहुत बड़ा अभाव रहता है। वही जनशताब्दी ट्रेन के समय सीमा सही नही होने के कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है। जिसे सही टाइम पर चलाने की मांग को रखा गया है।

वहीं गोपी सिंह ठाकुर ने ज्ञापन के माध्यम से रेल्वे उच्च अधिकारियों को रायगढ़ रेलवे स्टेशन की सुध लेने और यहां की उदासीन व्यवस्था को दुरूस्त कराने की बात कही गई है। बताया कि ब्रिटिश शासनकाल में जब रायगढ स्टेशन निर्माण की बात राजाओं के सामने रखी गई थी। उस समय बहुत से बिंदु और शर्त पर स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन दी गई थी। जिसमें राजाओं द्वारा रायगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली प्रत्येक ट्रेनों को रोके जाने की शर्त पर एग्रीमेंट किया गया था, जिसे रेलवे अब भूल गया है। वहीं स्टेशन में स्वचलित सीढ़ी बनाने , यात्री प्रतीक्षालय में साफ सफाई की व्यवस्था मजबूत करने स्टेशन में सी.सी .टी.वी कैमरा लगवाए जाने की मांग रखी है।

आगे उन्होंने कहा कि अभी चेंबर ऑफ कामर्स केवल ज्ञापन सौंप रहा है चेंबर द्वारा की जा रही इन मुख्य मांगो को ध्यान नही दिया जाएगा तो चेंबर ऑफ कामर्स अपने सभी व्यापारियों और नगर की जनता को साथ लेकर रेल रोको आंदोलन करने के लिए भी तैयार है।

वहीं चेंबर ऑफ कामर्स महासचिव मनीष उदासी ने कहा कि रायगढ़ रेल्वे स्टेशन अन्य रेल्वे स्टेशनो के मुकाबले में काफी पीछे हैं उन्होने रेल्वे स्टेशन के दूसरी तरफ भी एक टिकट काउंटर खोले जाने को आवश्यक बताया है तो वहीं उन्होंने रायगढ़ रेल्वे स्टेशन में लिफ्ट लगवाने की मांग भी की है। बताया कि स्टेशन के बाहर रेलवे द्वारा चार पहिया वाहन के स्टैंड की व्यवस्था करने की मांग भी उठाई है। साथ ही उन्होंने रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर नही रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर भी मांग की है। जिसमें उन्होने नही ठहरने वाली ट्रेनों का नाम भी लिखा है। जिसमें हैदराबाद, गोवा,नांदेड़ और इंदौर , पूरी बलसाड़, शिर्डी साईनगर,हटिया पुणे,दरभंगा सिकंदराबाद , जैसे महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है।

चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ इकाई द्वारा रेलवे को ज्ञापन सौंपने के दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के जिला अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर, महासचिव मनीष उदासी, बंटी तलरेजा, महेश जेठानी (प्रदेश उपाध्यक्ष कैट), मुब्बशीर हुसैन, प्रमोद अग्रवाल, परितोष शुक्ला, उपस्थित रहे हैं।

Back to top button

you're currently offline