Raigarh News

4 अक्टूबर को होगा रायगढ़ में मुख्यमंत्री का भरोसे का सम्मेलन.. प्रमुख सड़कों और हाईवे पर 12 घंटे का आवागमन प्रतिबंधित! गाइडलाइन जारी.. देखें डिटेल

रायगढ़। 4 अक्टूबर को रायगढ़ जिले में कांग्रेस की होने वाली भरोसे के सम्मेलन के दौरान शहर में यातायात और आवागमन को लेकर रायगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा निषेधाज्ञा एवं निर्देश जारी किया गया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि

“आप सभी आमजन, गणमान्य नागरिक, वाहन चालक/ स्वामी एवं ट्रांसपोर्टरगण को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के ग्राम कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम दौरान वीआईपी सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 04.10.2023 को प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक क्रमशः
1 जोरापाली (खरसिया रोड),
2 धनागर (नंदेली रोड),
3 झारमुडा मेन रोड (पुसौर रोड),
4 तेतला (चंद्रपुर रोड),
5 इंदिरा विहार
6 चिराईपानी
7 लाखा (घरघोड़ा रोड)
8 बड़माल (रेंगालपाली रोड)
उपरोक्त पॉइंट से भारी वाहनों का प्रवेश /आवागमन (रायगढ़ पार करना) पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है ।
एवं

सामान्य यातायात / छोटे वाहन जैसे कार, जीप, टैक्सी व मोटरसाइकिल जिन्हें :-
1. रायगढ़ से रायपुर की ओर जाना है, वे रायगढ़ से बिलासपुर मार्ग होते हुए रायपुर की ओर जा सकते हैं।
2. उड़ीसा / रेंगालपाली रोड से जिन्हें सारंगढ़ या रायपुर जाना है वह रेंगालपाली रोड से बड़माल लारा तिराहा होते हुए पुसौर बोरोडीपा चौक से थाना सरिया थाना बरमकेला होते हुए सारंगढ़ या रायपुर की ओर प्रस्थान कर सकते हैं ।।
3. जिन वाहन चालकों को सारंगढ़ से रायगढ़ की ओर आना है वे चंद्रपुर से डभरा मार्ग होते हुए खरसिया से रायगढ़ आ सकते हैं ।।

यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा तैयार किए गए रूट प्लान का पालन कर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करने विनम्र अपील की जाती है।

जिला प्रशासन एवं पुलिस रायगढ़

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline