Raigarh News

आंगनबाड़ी में रिक्त पदों के लिए 12 जनवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित..


रायगढ़, 29 दिसम्बर. एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू, जिला-रायगढ़ अंतर्गत आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए गत दिवस आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों का विस्तृत परीक्षण कर मूल्यांकन समिति द्वारा प्रारंभिक मूल्यांकन पत्रक केन्द्रवार एवं पदवार पृथक-पृथक तैयार किया गया है। जिसे अवलोकन हेतु परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू, जनपद पंचापयत कार्यालय धरमजयगढ़, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), संंबंधित ग्राम पंचायत में चस्पा किया गया है।

उक्त सूची के संबंध में किसी भी आवेदिका को कोई आपत्ति हो तो वे 12 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कापू में प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। जिन आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए आवेदन मंगाये गये थे। इनमें सोनुपर एवं लक्ष्मीनगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बांझीआमा, विजयनगर, जरोलीआमा एवं चाल्हा (उरांवपारा)में आंगनबाड़ी सहायिका एवं पर्वतपारा व धनपुरी में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद रिक्त थ

Back to top button

you're currently offline