Raigarh News

सीएम भूपेश बघेल आज आए रायगढ़ में.. प्रकाश नायक ने आज भी नहीं किया नामांकन जमा? वही विभाष सिंह ठाकुर ने खरीदा कांग्रेस की तरफ से नामांकन नामांकन फॉर्म..??? देखिए आज का चुनावी आंकड़ा..

रायगढ़, 27 अक्टूबर। रायगढ़ जिला प्रशासन द्वारा जारी Press release के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत आज 27 अक्टूबर को जिले की चार विधान सभाओं के लिए कुल 11 नामांकन पत्र जमा किए गए है। वहीं 6 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भी लिए गए। लेकिन इनसब में ख़बर यह थी कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ़ जिले के चार विधानसभा के प्रत्याशियों का फॉर्म जमा करने के लिए आए थे मगर प्रकाश नायक ने आज फार्म जमा नहीं किया..? आज की तारीख तक चारों विधानसभा में रायगढ़ को छोड़कर सभी ने अपना नामांकन फार्म जमा कर दिया है …??

सीएम भूपेश बघेल आज आए रायगढ़ में.. प्रकाश नायक ने आज भी नहीं किया नामांकन जमा? वही विभाष सिंह ठाकुर ने खरीदा कांग्रेस की तरफ से नामांकन नामांकन फॉर्म..??? देखिए आज का चुनावी आंकड़ा..
रायगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी राधेश्याम शर्मा

विभाष ने क्यू लिया कांग्रेस से फार्म ?

जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त प्रेस रिलीज के अनुसार रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक 23 अक्टूबर को ही अपना नामांकन फार्म खरीद चुके हैं लेकिन अब तक नामांकन जमा नहीं किया है..?? वही दूसरी तरफ इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही की मुख्यमंत्री की रायगढ़ उपस्थित में भी सिटिंग एमएलए और कांग्रेस के अधिकृत प्रकाश नायक ने आज भी नामांकन जमा नहीं किया और कांग्रेस के युवा नेता विभास सिंह ठाकुर के द्वारा रायगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से फॉर्म खरीदा गया..?? वैसे भी उनकी टिकट फाइनल को लेकर कांग्रेस लंबे समय तक संशय में पड़ी रही और आज की परिस्थितियों को देखकर एक सवाल सुलग उठा है कि क्या संशय अभी बना हुआ है..??

सीएम भूपेश बघेल आज आए रायगढ़ में.. प्रकाश नायक ने आज भी नहीं किया नामांकन जमा? वही विभाष सिंह ठाकुर ने खरीदा कांग्रेस की तरफ से नामांकन नामांकन फॉर्म..??? देखिए आज का चुनावी आंकड़ा..
लैलूंगा विधानसभा से कॉन्ग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार

खरसिया से उमेश पटेल धरमजयगढ से लालजीत सिंह राठिया बुधवार को ही अपना फार्म जमा कर चुके थे। वहीं विद्यावती सिद्धार्थ ने लैलूंगा विधानसभा से अपना आज नामांकन जमा कर दिया। लेकिन प्रकाश नायक द्वारा अभी तक कोई नामांकन जमा नहीं किया गया है। वही रायगढ़ विधानसभा को हॉट सीट बनाने वाले पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने भाजपा से आज अपना नामांकन जमा कर दिया।

सीएम भूपेश बघेल आज आए रायगढ़ में.. प्रकाश नायक ने आज भी नहीं किया नामांकन जमा? वही विभाष सिंह ठाकुर ने खरीदा कांग्रेस की तरफ से नामांकन नामांकन फॉर्म..??? देखिए आज का चुनावी आंकड़ा..
धर्मजयगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हृदय राम राठिया

इन्होंने जमा किया अपना नामांकन

  • आज जिन 11 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से 3 अभ्यर्थी विद्यावती सिदार (इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्री रघुवीर राठिया (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी) एवं श्री अजय कुमार पंकज (हमर राज पार्टी) ने नामांकन पत्र जमा किया।
  • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से 3 अभ्यर्थी श्री नजीर अहमद (समाजवादी पार्टी), पुष्पलता टण्डन (बहुजन समाज पार्टी) एवं श्री ओ.पी.चौधरी (भारतीय जनता पार्टी) द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए।
  • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 3 अभ्यर्थी श्री भवानी सिंह सिदार (हमर राज पार्टी), श्री प्रवीण कुमार जायसवाल (आम आदमी पार्टी) एवं श्री विनोद चन्द्र सिंह राठौर (निर्दलीय) ने नामांकन फार्म जमा किया।
  • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से 2 अभ्यर्थी श्री हरिशचंद्र राठिया (भारतीय जनता पार्टी) एवं सत्यवती राठिया (बहुजन समाज पार्टी) ने नामांकन पत्र जमा किया।

आज जिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदे

  • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से एक अभ्यर्थी श्री अशोक कुमार भगत (निर्दलीय)ने नामांकन फार्म लिया।
  • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ से दो अभ्यर्थी श्री विभाष सिंह ठाकुर (इंडियन नेशनल कांग्रेस) एवं श्री राधेश्याम शर्मा (निर्दलीय) ने नामांकन फार्म खरीदा।
  • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से 2 अभ्यर्थी श्री परिमल सिंह यादव (छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे) एवं श्री यशवंत निषाद (जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) ने नाम निर्देशन पत्र लिया।
  • विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ से एक अभ्यर्थी श्री सुनील खेस्स (निर्दलीय) ने नामांकन फार्म लिया।
  • इस प्रकार 21 अक्टूबर से अब तक कुल 47 नाम निर्देशन पत्र लिए गए हैं और 17 नामांकन पत्र जमा किया गया है।

Join WhatsApp Group
Back to top button

you're currently offline