टीवी इंस्टॉल करने आए युवक की छत में मिली लाश!

रायगढ़। शनिवार दोपहर करीब रायगढ़ से दुखद घटना प्रकाश में आई है। यहां टीवी इंस्टॉलेशन के लिए आए दो युवकों में से एक युवक की लाश छत पर मिली। बताया जा रहा है कि युवक की 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से अकाल मृत्यु हो गई। घटना जगतपुर वार्ड नंबर 4 की है।
जानकारी के मुताबिक वहा पर युवक स्मार्ट टीवी इंस्टॉल करने के लिए अपने साथी के साथ आया हुआ था। तभी उसके मोबाइल पर फोन आया और वह बात करते-करते छत पर चला गया। उस छत की बाउंड्री के पास 11 kv की हाई वोल्टेज बिजली के तार थी। घटना के वक्त युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में पुलिस ने मर्ग कायम कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।
घटना के संबंध में जगतपुर मोहल्ले वालों ने बताया कि साल भर पहले ही किसी अनहोनी की आशंका से इस विद्युत लाइन की लिखित शिकायत की थी। जिसमे पूरे मोहल्ले वालों के हस्ताक्षर भी थे। विभाग द्वारा इसके प्रति कोई भी उचित कदम नहीं उठाया गया।